Mumbai Indians would be aiming to address their batting woes to achieve consistency while Punjab Kings would be desperate to arrest their overall slide when the two sides clash in Match 17 of IPL 2021 at the MA Chidambaram Stadium in Chennai on Friday (April 23). The Rohit Sharma-led Mumbai crashed to defeat against Delhi Capitals following an inept batting performance and will look for redemption. The skipper shone with the bat, but others could not get going and the misfiring middle-order would be a major concern for the side.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अगला मुकाबला आईपीएल का खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन चेन्नई में होगा. पहली बार दोनों टीमें इस सीजन एक दूसरे से भिड़ने जा रही है. मुंबई ने जहाँ अब तक चार मैचों में दो जीत हासिल की है. वहीँ, पंजाब किंग्स के इस समय चार मैचों में सिर्फ एक जीत ही है. बाकी के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दो अंकों के साथ पंजाब का हाल बुरा है. और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. वहीँ, मुंबई इंडियंस की टीम इस समय चौथे स्थान पर काबिज है. मुंबई को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लगातार दो मैच जीते. फिर हार मिली. जबकि पंजाब किंग्स को पहले मैच में जीत और इसके बाद हार की हैट्रिक लगा दी. पंजाब किंग्स के साथ कई समस्या है. पहले टीम की बल्लेबाजी. फिर टीम के गेंदबाजों ने बेड़ा गर्क कर रखा है.
#PBKSvsMI #IPL2021 #RohitSharma